कटैला (Amethyst)
कटैला (Amethyst) जामुनी रंग का सुंदर रत्न है। जिसका अपेक्षित घनत्व 2.7 है। यह क्वार्ट्ज की जाति का एक रत्न है। यह रत्न जर्मनी, श्रीलंका,भारत और बर्मा की खानों में मिलता है।
इस रत्न को अंग्रेजी में Amethyst कहते हैं। यह बैंगनी रंग का रत्न है। कटैला (Amethyst) जितने गहरे रंग का होगा उतना ही लाभप्रद होगा।
कटैला (Amethyst) रत्न ऐसा रत्न है जिसे कोई भी व्यक्ति धारण कर सकता है,इसका प्रभाव सदा शुभ ही रहता है।
सब रत्नों में यही एक ऐसा रत्न है जो कभी भी अशुभ प्रभाव नहीं देता है।कटैला (Amethyst) धारण करने से जातक को क्रोध नहीं आता है,मानसिक शांति मिलती है,शनि के शुभ प्रभाव प्राप्त होते है,, नफरत आदि बुरे काम करने से रोकता है और जिससे मानसिक शांति और संतोष मिलता है।